Suryakumar emotionally hugs Hardik Pandya at the stadium : लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को लखनऊ में खेला गया। टीम इंडिया के लिए यह काफी अहम मुकाबला था। अगर यह मैच भारत हारती है तो सीरीज भी हार जाती। पहला टी20 रांची वाला मुकाबला टीम इंडिया बुरी तरह से हार चुकी है। हार्दिक पांड्या अब तक अपनी कप्तानी में हर टी20 सीरीज जीती है और वह इस सीरीज में भी वापसी करना चाहती। दूसरे टी20 में मिली जीत के बाद सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।
Suryakumar emotionally hugs Hardik Pandya at the stadium : इस मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। दरअसल, भारत के लिए सूर्याकुमार यादव ने विनिंग शॉट लगाया। सूर्याकुमार यादव ने चौका मारकर भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इसके बाद सूर्याकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या को गले से लगा लिया।
read more : प्रदेश के मौसम पर रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन जिलों में बारिश होने की संभावना
Suryakumar emotionally hugs Hardik Pandya at the stadium : अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है। क्रिकेट फैंस वीडियो पर कमेंट्स कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
.@surya_14kumar hits the winning runs as #TeamIndia secure a 6-wicket win in Lucknow & level the #INDvNZ T20I series 1️⃣-1️⃣
Scorecard ▶️ https://t.co/p7C0QbPSJs#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/onXTBVc2Wu
— BCCI (@BCCI) January 29, 2023