IND vs SL 2nd T20 Match : Team India won the second T20 match
नई दिल्ली। Suryakumar completed 100 sixes in T20 वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे तीसरे T20 मैच में टीम इंडिया के स्टार सूर्य कुमार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। दरअसल, वेस्टइंडीज ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य था। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 3 विकेट पर 164 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Read More: मुकाबला जीता पर हार्दिक ने तिलक को क्यों हाफ सेंचुरी नहीं बनाने दिया?.. जानिए वजह..
Suryakumar completed 100 sixes in T20 टेस्ट डेब्यू पर धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल टी20 में कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। इस शृंखला में संघर्ष कर रहे गिल ने 11 गेंदों पर 6 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और कैरिबियाई गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया।
Read More: ये स्टंट जानलेवा है, राजधानी की सड़कों पर ऐसा काम करते नजर आया नाबालिग, वीडियो हुआ वायरल
वेस्टइंडीज के 159 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार पार्टनरशिप कर मुश्किल से निकाल लिया। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप हुई। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार पारी खेलने के दौरान सूर्या ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने T20I में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। इस मामले में वो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एवीन लूइस के बाद दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने।
Read More:
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पहली बार इस सीरीज में अपने बल्ले से जौहर बिखेरने में कामयाब रहे। उन्होंने टी20आई करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया। सूर्या ने 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के जड़े।
एवीन लूइस- 42 पारी
सूर्यकुमार यादव- 49 पारी
क्रिस गेल- 49 पारी
कॉलिन मुनरो- 57 पारी
ऐरोन फिंच- 70 पारी
Suryakumar continues his monumental T20I run despite ODI slump, completes 100 sixes
Read @ANI Story | https://t.co/G4V5qOAmfH#SuryakumarYadav #INDvsWI #cricket #TeamIndia pic.twitter.com/RGmkeCkzBR
— ANI Digital (@ani_digital) August 9, 2023