राउरकेला, पांच जनवरी (भाषा) बेल्जियम के गोलकीपर विन्सेंट वनाश के शानदार प्रदर्शन की मदद से सूरमा क्लब ने रविवार को यहां बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गये हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के रोमांचक मैच में कलिंगा लांसर्स को 4-3 से शिकस्त दी।
सूरमा क्लब के लिए जेरेमी हेवार्ड ने 11वें मिनट में, निकोलस डेला टोरे ने 35वें मिनट में, हरमनप्रीत सिंह ने 50वें मिनट में और हरीश सोमप्पा ने 52वें मिनट में गोल किये।
कलिंगा लांसर्स की ओर से थिएरी ब्रिंकमैन ने पांचवें, संजय ने 30वें और गुरसाहिबजीत सिंह ने 50वें मिनट में गोल दागे।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में चमके वरुण तोमर
3 hours ago