Sunrisers will take on KKR to make it to the playoffs,Kane Williamson's

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए KKR से भिड़ेगी सनराइजर्स, पिछला रिकॉर्ड देखकर हो सकती है केन विलियमसन की हालत खराब

Sunrisers will take on KKR to make it to the playoffs : आज शाम साढ़े सात बजे केकेआर और सनराइजर्स के बीच MCA पुणे में आईपीएल का 16वां मुकाबला खेला जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: May 14, 2022 6:38 pm IST

महाराष्ट्र । आज शाम साढ़े सात बजे केकेआर और सनराइजर्स के बीच MCA पुणे में आईपीएल का 16वां मुकाबला खेला जाएगा। सनराइजर्स ने 11 मैच में कुल 5 मैच में जीत हासिल की है। वहीं केकेआर ने 12 मैच खेलकर 6 मैच में हार और 5 में जीत दर्ज की है। दोनों टीम के रनरेट क्रमश: मुकाबलें -0.031 और 0.057 है। इन दोनों टीम में से जो भी टीम जीतेगी उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बरकरार रहेगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  CGBSE Board Result 2022 Live: 10वीं की टॉप 5 में 4 बेटियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स की सूची

केकेआर का रिकॉर्ड बेहतर

दोनो टीमों की पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो केकेआर सनराइजर्स ने मजबूत नजर आ रही है। दोनों टीम के बीच कुल 22 मैच हुए जिनमें से 14 बार KKR और 8 बार SRH ने जीत दर्ज की। इस लिहाज से सनराइजर्स को केकेआर के मुकाबले ज्यादा ऊर्जा और उत्साह के साथ मैच खेलना पड़ेगा।

 
Flowers