सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जॉइंट्स को 58 रन से हराया |

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जॉइंट्स को 58 रन से हराया

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जॉइंट्स को 58 रन से हराया

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 11:38 AM IST
,
Published Date: January 18, 2025 11:38 am IST

डरबन, 18 जनवरी, (भाषा) गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार तीन हार के बाद वापसी करते हुए किंग्समीड में खेले गए एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में डरबन सुपर जॉइंट्स पर 58 रन से शानदार जीत हासिल की।

सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 165 रन बनाए और इसके बाद सुपर जॉइंट्स को 107 रन पर आउट कर दिया।

इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैक क्रॉली ने 29 गेंदों में 34 रन बनाकर सनराइजर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई जबकि टॉम एबेल ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए।

पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले मार्को यानसन ने एक बार फिर बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाकर सनराइजर्स को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। सुपर जॉइंट्स की तरफ से स्पिनर नूर अहमद ने 24 रन देकर चार विकेट लिए।

सुपर जॉइंट्स के बल्लेबाज हालांकि टिककर नहीं खेल पाए और उसकी पूरी टीम 18.1 ओवर में आउट हो गई। उसके चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

भाषा पंत

पंत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers