नई दिल्ली : Team India Playing 11 For 1st Test : टीम इंडिया 26 दिसंबर से साउथ अफ्रिका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की शुरआत करेगी। इस मैच से पहले हर तरफ चर्चा हो रही है कि, साउथ अफ्रिका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने पहले टेस्ट के लिए भारतीय इलेवन चुनी है। गावस्कर ने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को चुना है तो वहीं नंबर 3 पर गावस्कर की पसंद कोहली नहीं बल्कि शुभमन गिल बने हैं। इसके अलावा गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली को नंबर 4 पर और नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर को रखने की वकालत की है।
Team India Playing 11 For 1st Test : इसके अलावा केएल राहुल को गावस्कर ने बतौर विकेटीकपर बल्लेबाज के तौर पर इलेवन में जगह दी है। पहले टेस्ट के लिए गावस्कर ने ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा को चुना है तो वहीं अश्विन को भी इलेवन में जगह दी है। तेज गेंदबाज के तौर पर गावस्कर की पसंद मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बने हैं।
बता दें कि BCCI ने शनिवार को घोषणा की कि ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे पर शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 3 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।ऐसे में इस बार टीम इंडिया टेस्ट सीरीज को जीतने की भरसक कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें : भारत का झंडा लगे जहाज पर ड्रोन से हमला, लाल सागर में कच्चा तेल लेकर जा रहा था जहाज
Team India Playing 11 For 1st Test : रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
भारत इस साल के आखिर में भाला फेंक की शीर्ष…
1 hour agoघर में सूपड़ा साफ होना बीजीटी की हार से भी…
3 hours ago