सुमित नागल विश्व टेनिस लीग में हिस्सा लेंगे |

सुमित नागल विश्व टेनिस लीग में हिस्सा लेंगे

सुमित नागल विश्व टेनिस लीग में हिस्सा लेंगे

:   Modified Date:  October 4, 2024 / 06:41 PM IST, Published Date : October 4, 2024/6:41 pm IST

अबू धाबी, चार अक्टूबर (भाषा) भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल आगामी विश्व टेनिस लीग (डब्लूटीएल) में हिस्सा लेंगे, जिसमें दुनिया के नंबर पांच खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव, नंबर छह आंद्रे रुबलेव और अमेरिकी ओपन महिला चैम्पियन एरिना सबालेंका जैसे कई वैश्विक सितारे खेलते नजर आएंगे।

इसकी घोषणा आयोजकों ने शुक्रवार को की। यह लीग 19 से 22 दिसंबर तक प्रतिष्ठित एतिहाद एरिना में आयोजित होगी।

पुरुषों की विश्व रैंकिंग में 83वें स्थान पर काबिज नागल हालांकि लीग में किस टीम के लिए खेलेंगे , यह अभी तय नहीं है ।

डब्लूटीएल में दो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, पांच ग्रैंडस्लैम चैंपियन, विश्व के शीर्ष 12 पुरुष खिलाड़ियों में से छह और शीर्ष दस महिला खिलाड़ियों में से छह प्रतिस्पर्धा करेंगी।

इनमें दुनिया की नंबर एक और फ्रांस ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक का नाम भी शामिल है।

मौजूदा विंबलडन चैंपियन बारबोरा क्रेसिकोवा और पेरिस ओलंपिक में महिला युगल स्वर्ण पदक विजेता जैसमीन पाओलिनी भी अपना पदार्पण केरेंगी।

भाषा सं सं मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)