सुमित अंतिल को भालाफेंक एफ64 में स्वर्ण, पैरालम्पिक में खिताब बरकरार रखने वाले पहले भारतीय पुरूष |

सुमित अंतिल को भालाफेंक एफ64 में स्वर्ण, पैरालम्पिक में खिताब बरकरार रखने वाले पहले भारतीय पुरूष

सुमित अंतिल को भालाफेंक एफ64 में स्वर्ण, पैरालम्पिक में खिताब बरकरार रखने वाले पहले भारतीय पुरूष

:   Modified Date:  September 2, 2024 / 11:47 PM IST, Published Date : September 2, 2024/11:47 pm IST

पेरिस, दो सितंबर ( भाषा ) भालाफेंक स्टार सुमित अंतिल पैरालम्पिक में अपना खिताब बरकरार रखने वाले पहले भारतीय पुरूष और दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए जब उन्होंने पेरिस पैरालम्पिक में एफ64 वर्ग में रिकॉर्ड 70 . 59 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता ।

सोनीपत के 26 वर्ष के विश्व रिकॉर्डधारी सुमित ने अपना ही 68 . 55 मीटर का पैरालम्पिक रिकॉर्ड बेहतर किया जो उन्होंने तीन साल पहले तोक्यो में बनाया था ।

उनका विश्व रिकॉर्ड 73 . 29 मीटर का है ।

इससे पहले निशानेबाज अवनि लेखरा अपना पैरालम्पिक खिताब बरकरार रखने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी ।

एफ64 वर्ग में वे खिलाड़ी होते हैं जिनके पैरों में विकार होता है । वे या तो कृत्रिम पैर के साथ खेलते हैं या उनके पैरों की लंबाई में फर्क होता है ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)