कलबुर्गी (कर्नाटक), 24 नवंबर (भाषा) उज्बेकिस्तान के शीर्ष वरीय खुमोयुन सुल्तानोव ने रविवार को यहां रूस के बोगडान बोबरोव को एकतरफा फाइनल में हराकर आईटीएफ कलबुर्गी ओपन खिताब जीत लिया।
सुल्तानोव ने पूरे एक घंटे तक चले फाइनल में बोबरोव को 6-2, 6-1 से मात दी।
यह उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी का सत्र का पांचवां और भारत में दूसरा खिताब था। उन्होंने साल के शुरू में चंडीगढ़ में खिताब जीता था।
सुल्तानोव को इस खिताब जीतने के लिए 3,600 डॉलर का चेक और 25 एटीपी रैंकिंग अंक मिले। बोबरोव को 2,120 डॉलर और 16 एटीपी अंक प्राप्त हुए।
भाषा नमिता मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
IPL 2025 Mega Auction Live : IPL का मेगा ऑक्शन…
14 mins ago