कोलकाता 13 सितंबर (भाषा) मुहम्मद नेमिल और जॉर्ज ओरिट्ज के गोल से एफसी गोवा ने 130वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-1 से हारकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
बारिश के बीच गीले मैदान पर खेले गये ग्रुप बी के इस मुकाबले में नेमिल ने मध्यांतर से पहले (45+ दो मिनट) गोवा की टीम के लिए पहला गोल दागा जबकि मेंडोज ने 80वें मिनट में इस बढ़त को दोगुना कर दिया।
सुदेवा की तरफ से मैच की आखिरी सीटी बजने के कुछ क्षण पहले (90+ आठ मिनट) विलियम पौलियनखुम ने पेनल्टी को गोल में बदला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और टीम को इस सांत्वना गोल से ही संतोष करना पड़ा।।
एफसी गोवा की दो मैचों में यह दूसरी जीत है और वह टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने वाली तीसरी टीम है। सुदेवा दिल्ली की यह दो मैचों में दूसरी हार है और टीम नॉकआउट चरण में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गयी है।
भाषा आनन्द पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
घर में सूपड़ा साफ होना बीजीटी की हार से भी…
2 hours ago