स्तूप और स्पोर्टॉयड ने एलएनआईपीई के साथ साझेदारी की |

स्तूप और स्पोर्टॉयड ने एलएनआईपीई के साथ साझेदारी की

स्तूप और स्पोर्टॉयड ने एलएनआईपीई के साथ साझेदारी की

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 08:03 PM IST, Published Date : October 28, 2024/8:03 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) वैश्विक स्तर पर खेल के सभी क्षेत्रों में प्रौद्यौगिकी की जरूरत को देखते हुए लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई), स्तूप स्पोर्ट्स एनालिटिक्स और स्पोर्टॉयड ने उभरते हुए पेशेवर छात्रों के लिए शैक्षिक कार्यशालाओं, सेमिनारों और पाठ्यक्रम सामग्री का आयोजन करने के लिए हाथ मिलाया है।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह तीन-तरफा साझेदारी योग्य छात्रों को इंटर्नशिप के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव और खेल प्रौद्योगिकी पर पूर्ण ध्यान देने के साथ अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में संभावित रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी।

एलएनआईपीई खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित भारत का सबसे पुराना शैक्षणिक संस्थान है जबकि स्तूप स्पोर्ट्स एनालिटिक्स खेल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र का अग्रणी संगठन है। स्पोर्टॉयड एक अग्रणी खेल प्रबंधन कंपनी है।

इस साझेदारी का उद्देश्य एक ऐसा कार्यबल तैयार करना है जो अगले कुछ दशकों में देश को आगे ले जा सके।

यह भागीदारी छात्रों को अत्याधुनिक खेल प्रौद्योगिकी उपकरणों का अनुभव करने में सक्षम बनाएगी।

भाषा सुधीर नमिता

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)