मेलबर्न, 30 दिसंबर (भाषा) ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में आक्रामक बल्लेबाजी के अलावा मैदान पर अपनी भाव भंगिमा से दर्शकों से जुडाव बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास को अनुभवी स्टीव स्मिथ ने ‘जूनूनी’ करार देते हुए कहा कि वह ऊर्जा से भरे हुए खिलाड़ी हैं।
कोन्स्टास ने मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में पदार्पण करते हुए 65 गेंदों में 60 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया को आक्रामक शुरुआत दिलायी। उन्होंने इस पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह के खिलाफ स्कूप और लैप शॉट खेलकर प्रभावित किया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 184 रन से जीता।
स्मिथ ने ‘7 क्रिकेट’ से अपनी हंसी पर काबू करते हुए कहा, ‘‘ वह बेहद जुनूनी है। मुझे लगता है कि उसने दबाव में अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाया।’’
स्मिथ को शायद कोन्सटास को देखकर अपने युवा जीवन की याद आई होगी। जिसके कारण उन्हें स्मज नाम दिया गया था।
उन्नीस साल के कोनस्टास ने क्षेत्ररक्षण के दौरान भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वह लगातार भारतीय बल्लेबाजों पर कटाक्ष कर रहे थे।
स्मिथ ने कहा, ‘‘ वह क्षेत्ररक्षण के दौरान लगातार बड़बड़ा रहा था। एक समय ऐसा भी आया जब यशस्वी जायसवाल ने उन्हें चुप कराने के लिए गेंद को उनकी तरफ जोर से मारने की कोशिश की। उसके आने से टीम में सकारात्मक ऊर्जा आयी है।’’
जब बुमराह भारत की दूसरी पारी में आउट हुए तो कोन्सटास ने उन्हें मैदान से बाहर जाने का इशारा किया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ ने कहा, ‘‘वह आत्मविश्वास के साथ आया है और उसे अपने पहले टेस्ट मैच में इतनी अच्छी शुरुआत करते हुए देख कर अच्छा लगा। मुझे लगता है कि उनका भविष्य उज्ज्वल है।’’
भाषा आनन्द पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
किसी को भी अल्ट्रा एज पर पूरा भरोसा नहीं, लेकिन…
13 mins agoकोहली तीन से चार साल और खेल सकता है लेकिन…
35 mins ago