स्टार खिलाड़ियों ने निराश किया, मुंबई को टीएनसीए एकादश ने जीत के लिए दिया 510 रन का लक्ष्य |

स्टार खिलाड़ियों ने निराश किया, मुंबई को टीएनसीए एकादश ने जीत के लिए दिया 510 रन का लक्ष्य

स्टार खिलाड़ियों ने निराश किया, मुंबई को टीएनसीए एकादश ने जीत के लिए दिया 510 रन का लक्ष्य

:   Modified Date:  August 29, 2024 / 08:34 PM IST, Published Date : August 29, 2024/8:34 pm IST

कोयंबटूर, 29 अगस्त (भाषा) मुंबई टीम में शामिल भारतीय स्टार खिलाड़ियों ने टीएनसीए एकादश के खिलाफ बृहस्पतिवार को यहां बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के अपने अंतिम ग्रुप चरण मैच में निराश किया जिससे टीम को जीत के लिए 510 रन का विशाल लक्ष्य मिला।

बुधवार को दूसरे दिन मुंबई की टीम टीएनसीए एकादश के पहली पारी के 379 रन के जवाब में महज 156 रन पर सिमट गई।

सूर्यकुमार यादव (30) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। सरफराज खान (06) और श्रेयस अय्यर (02) की भी क्रीज पर देर तक टिकने की योजना सफल नहीं रही।

टीएनसीए के स्पिनर आर साई किशोर ने 36 रन देकर पांच विकेट झटके।

टीएनसीए एकादश के लिए दूसरी पारी में तीसरे दिन लोकेश्वर एस 73 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे और उन्हें अथिश एस आर (57 रन) और मोकित हरिहरन आर एस (52 रन) से अच्छा सहयोग मिला।

टीएनसीए एकादश ने दूसरी पारी में 286 रन बनाये।

बृहस्पतिवार को टीएनसीए एकादश के सलामी बल्लेबाज अथिश और लोकेश्वर ने 142 रन की साझेदारी निभाई। पर स्पिनर मुशीर खान ने अथिश को आउट कर इस भागीदारी का अंत किया।

टीएनसीए एकादश ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाना जारी रखा और टीम 286 रन पर सिमट गई।

पहली पारी में 223 रन की बढ़त हासिल करने वाली टीएनसीए एकादश ने मुंबई को जीत के लिए 510 रन का लक्ष्य दिया।

मुंबई के लिए स्पिनर तनुष कोटियान ने 91 रन देकर पांच विकेट जबकि अनुभवी शम्स मुलानी ने 73 रन देकर चार विेकट झटके।

दूसरी पारी में मेहमान टीम ने दो ओवर में छह रन बनाकर कोई विकेट नहीं गंवाया था।

भाषा

नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)