Mohammad Amir Retired

Mohammad Amir Retired: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, इस स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बड़ी बात

Mohammad Amir Retired: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, इस स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बड़ी बात

Edited By :  
Modified Date: December 14, 2024 / 12:24 PM IST
,
Published Date: December 14, 2024 12:21 pm IST

नई दिल्ली: Mohammad Amir Retired क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ​अलविदा कह दिया है। इससे पहले ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस लिया है। 24 घंटे के भीतर एक साथ दो खिलाड़ी के सन्यांस लेने से पूरे पाकिस्तान के क्रिकेट जगत में सनसनी फैली गई है।

Read More: आज इन राशियों पर मेहरबान रहने वाले हैं शनि महाराज, आर्थिक संकटों से मिलेगी मुक्ति, हर कार्य में मिलेगी सफलता 

Mohammad Amir Retired आपको बता दें कि इसी साल जून में पीसीबी ने दोनों खिलाड़ियों के टी20 विश्व कप के लिए संन्यास से वापसी कराई थी। दोनों को विश्व कप में मौका भी दिया गया। लेकिन दोनों टी20 विश्व कप में नाकाम रहे। जिसके बाद ऑलराउंडर इमाद वसीम ने सन्यांस लिया और 24 घंटे के भीतर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी क्रिकेट की दुनिया से अलविदा कह दिया। आमिर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल लेटर लिखकर संन्यास की घोषणा की।

Read More: HDFC Banking Service Down: दो दिनों तक बंद रहेगी क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन, नेट बैंकिंग समेत ये सुविधाएं.. इस बैंक ने जारी किया अलर्ट 

अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर मोहम्मद आमिर ने लिखा कि ‘उनके लिए पाकिस्तान की ओर से तीनों फॉर्मेट में खेलना गर्व की बात है। आमिर ने लिखा कि यह मेरे लिए मुश्किल फैसला था लेकिन उन्हें लगा कि संन्यास लेने का यही सही समय है। आमिर ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने का अब समय आ गया है। आमिर ने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।

Read More: India Latest News and Live Updates 14 December : लोकसभा में संविधान पर चर्चा का आज दूसरा दिन, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने की शुरुआत 

आमिर आखिरी बार टी20 विश्व कप में खेले थे

आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 271 विकेट अपने नाम किए जबकि इस दौरान उन्होंने बल्ले से 1179 रन बनाए जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 के रन शामिल है। आमिर पाकिस्तान के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिखाई दिए जिसका आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हुआ था

 

FAQ Section:

1. मोहम्मद आमिर ने कब और क्यों क्रिकेट से संन्यास लिया?

मोहम्मद आमिर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह एक मुश्किल फैसला था, लेकिन उन्हें लगा कि अब युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी उठाने का समय आ गया है।

2. मोहम्मद आमिर का क्रिकेट करियर कैसा रहा है?

मोहम्मद आमिर ने 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 271 विकेट हासिल किए और बल्ले से 1179 रन बनाए।

3. मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम के संन्यास के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में क्या बदलाव होगा?

मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम के संन्यास के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने भविष्य के लिए नए युवा खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इन दोनों खिलाड़ियों की कमी टीम को अनुभव की कमी का अहसास कराएगी।

4. मोहम्मद आमिर का आखिरी इंटरनेशनल मैच कब था?

मोहम्मद आमिर का आखिरी इंटरनेशनल मैच 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में था, जो अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेज़बानी में आयोजित हुआ था।

5. Mohammad Amir retired से संबंधित अन्य प्रमुख खबरें क्या हैं?

मोहम्मद आमिर के संन्यास की घोषणा के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट जगत में काफी हलचल मची है। उनके संन्यास के बाद यह सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उनकी भूमिका का क्या असर पड़ेगा और टीम को उनकी कमी कैसे खलेगी।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers