shan masood injured during practice session in melbourne

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल…

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल : Star batsman Shan Masood suffered serious head injury, undergoing treatment in hospital

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: October 21, 2022 1:58 pm IST

नई दिल्ली । टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाक टीम के स्टार बल्लेबाज माने जाने वाले शान मसूद चोटिल हो गए है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नेट सेशन में प्रैक्टिस के दौरान मसूद के सिर में चोट लग गई। पाकिस्तान टीम पिछले कुछ समय से अपने मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है। ऐसे में अगर मसूद की चोट गंभीर होगी तो उन्हें भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर भी रहना पड़ सकता है।

 

यह भी पढ़े : 21 October Live Update: देवभूमि में PM मोदी का भक्ति रथ, दो नई रोपवे समेत कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास 

 

शान मसूद पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। पाकिस्तान की टीम में मसूद की प्रतिस्पर्धा फखर जमां से है। फखर भी हाल में चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान शान मसूद को मोहम्मद नवाज की एक गेंद सिर पर जाकर लगी जिसके बाद वह थोड़े देर के लिए वहीं पर बैठ गए। वहीं उनके चोट को देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब जांच के बाद इस बात का पता चल सकेगा कि शान मसूद की चोट कितनी गंभीर है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers