नई दिल्ली । टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाक टीम के स्टार बल्लेबाज माने जाने वाले शान मसूद चोटिल हो गए है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नेट सेशन में प्रैक्टिस के दौरान मसूद के सिर में चोट लग गई। पाकिस्तान टीम पिछले कुछ समय से अपने मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है। ऐसे में अगर मसूद की चोट गंभीर होगी तो उन्हें भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर भी रहना पड़ सकता है।
शान मसूद पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। पाकिस्तान की टीम में मसूद की प्रतिस्पर्धा फखर जमां से है। फखर भी हाल में चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान शान मसूद को मोहम्मद नवाज की एक गेंद सिर पर जाकर लगी जिसके बाद वह थोड़े देर के लिए वहीं पर बैठ गए। वहीं उनके चोट को देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब जांच के बाद इस बात का पता चल सकेगा कि शान मसूद की चोट कितनी गंभीर है।
स्कूल लीग शुरू करने के लिए एनबीए ने बीएफआई से…
34 mins agoबस एक फोन पर उपलब्ध रहने के वादे के साथ…
2 hours agoकिरण जाधव ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन…
2 hours ago