श्रीनगर, 21 सितंबर ( भाषा ) श्रीनगर की पूर्व कयाकिंग और केनोइंग खिलाड़ी बिल्किस मीर को हांगझोउ में शनिवार से शुरू हो रहे एशियाई खेलों में फिनिशिंग लाइन जज बनाया गया है और यह श्रेय पाने वाली वह पहली भारतीय महिला है ।
मीर ने पीटीआई से कहा ,‘‘ मैं जूरी पेनल में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला हूं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कयाकिंग, केनोइंग और केनोए फर्राटा स्पर्धाओं में फिनिश प्वाइंट पर मुख्य जज रहूंगी । यह मेरे लिये सम्मान की बात है । यह सपना सच होने जैसा है । मैं इस सफलता को उन लड़कियों को समर्पित करना चाहती हूं जो भविष्य में यह खेल अपनायेंगी ।’’
भाषा
मोना सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)