श्रीहरि नटराज जीते, तमिलनाडु की चौकड़ी ने मिश्रित 4 गुणा 100 मीटर मेडले का रिकॉर्ड तोड़ा |

श्रीहरि नटराज जीते, तमिलनाडु की चौकड़ी ने मिश्रित 4 गुणा 100 मीटर मेडले का रिकॉर्ड तोड़ा

श्रीहरि नटराज जीते, तमिलनाडु की चौकड़ी ने मिश्रित 4 गुणा 100 मीटर मेडले का रिकॉर्ड तोड़ा

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2024 / 09:42 PM IST
,
Published Date: September 11, 2024 9:42 pm IST

मंगलुरु, 11 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने बुधवार को यहां सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल में जीत हासिल की जबकि तमिलनाडु की प्रमिति ज्ञानसेकरन, दानुश सुरेश, बी बेंडेक्शन रोहित और दीक्षा शिवकुमार की चौकड़ी ने मिश्रित 4 गुणा 100 मीटर मेडले में नया रिकॉर्ड (4:05.30) बनाया।

पिछला रिकॉर्ड (4:06.84) महाराष्ट्र के नाम था जो 2023 में बना था।

महाराष्ट्र के ऋषभ अनुपम दास, सान्वी देशवाल, मिहिर अम्ब्रे और अदिति सतीश हेगड़े की चौकड़ी 4:07.14 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

पुरुषों की 100 मीटर फ़्रीस्टाइल स्पर्धा में नटराज ने 50.59 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। उनके बाद एसएससीबी (सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) के आनंद एस रहे, जिन्होंने 50.77 सेकंड का समय निकाला।

महिलाओं की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में पंजाब की अवनी छाबड़ा ने 33.76 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)