Sri Lanka won the test against England after 10 years: किंग्स्टन: यहां इंग्लैण्ड और हरीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके साथ श्रीलंका ने इंग्लैण्ड में 10 सालों के लम्बे अंतराल के बाद मुकाबला जीता हैं। श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज निसंका ने शानदार 127 रनों की पारी खेली। इस तरह टीम ने दो विकेट के नुकसान पर ही 219 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
Sri Lanka won the test against England after 10 years: इस तरह श्रीलंका टीम ने तीसरा और आखिरी मुकाबला जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त अंतर ला दिया है। मैच में जीत के बाद श्रीलंका ने लंबी छलांग मार दी है, वहीं इंग्लैंड की बात करें तो एक ही मैच में हार से टीम एक बार फिर काफी नुकसान है।
What a fantastic victory to end the series! Sri Lanka beat England by 8 wickets in the 3rd Test.
Congratulations to the team on a brilliant performance!
👏 #ENGvSL 🏏 pic.twitter.com/VZk1HUyWWb
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 9, 2024
First Test win for Sri Lanka in England in more than a decade 🙌#WTC25 | #ENGvSL 📝: https://t.co/5vNSEM3dMg pic.twitter.com/yxMesmtiIS
— ICC (@ICC) September 9, 2024