श्रीलंका के खेलमंत्री ने कहा, नाइट क्लब जाने से टी20 विश्व कप से बाहर नहीं हुई टीम |

श्रीलंका के खेलमंत्री ने कहा, नाइट क्लब जाने से टी20 विश्व कप से बाहर नहीं हुई टीम

श्रीलंका के खेलमंत्री ने कहा, नाइट क्लब जाने से टी20 विश्व कप से बाहर नहीं हुई टीम

:   Modified Date:  June 24, 2024 / 06:58 PM IST, Published Date : June 24, 2024/6:58 pm IST

कोलंबो, 24 जून ( भाषा ) श्रीलंका के खेलमंत्री हारिन फर्नांडो ने सोमवार को आलोचकों से कहा कि वे साबित करके दिखायें कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम कथित तौर पर नाइट क्लब जाने के कारण टी20 विश्व कप से जल्दी बाहर हो गई ।

श्रीलंका ग्रुप डी में तीसरे स्थान पर रहने के बाद सुपर आठ चरण में नहीं पहुंच सकी । टीम बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका से हार गई जबकि नेपाल के खिलाफ मैच बारिश की भेंट हो गया । उसने एकमात्र जीत नीदरलैंड के खिलाफ दर्ज की ।

फर्नांडो ने कहा ,‘‘ मैं उन्हें ( आलोचकों को ) चुनौती देता हूं कि वे इसे साबित करे । अगर वे ऐसा कर सके तो मैं पद से इस्तीफा दे दूंगा ।’’

ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि देर रात तक नाइट क्लब में रहने के कारण टीम अभ्यास सत्र में देर से पहुंची थी ।

फर्नांडो नवंबर 2023 में रोशन रणसिंघे की जगह खेलमंत्री बने थे ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers