India and Sri Lanka will clash in the final of Women's Asia Cup

Women’s Asia Cup T20 2024 : पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा श्रीलंका, अब भारत से होगी खिताबी भिड़ंत

Women's Asia Cup T20 2024 : विमेंस टी20 एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में तीन विकेट से जीतकर श्रीलंका की टीम ने फ़ाइनल में जगह बना ली है।

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2024 / 10:30 PM IST
,
Published Date: July 26, 2024 10:30 pm IST

नई दिल्ली : Women’s Asia Cup T20 2024 : एसीसी विमेंस टी20 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दांबुला के रणगिरि दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को तीन विकेट से जीतकर श्रीलंका की टीम ने फ़ाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20.0 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बनाए। इस टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। वहीं अब 28 जुलाई को होने वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की भिड़ंत टीम इंडिया से होगी।

यह भी पढ़ें : अब निगम मंडल में नियुक्तियों पर भाजपा नेताओं की नजर, संगठन ने तय किया पद देने का क्राइटेरिया…जानें

श्रीलंका ने जीता था टॉस

Women’s Asia Cup T20 2024 :  बता दें कि, श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापत्थु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 140 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मुनीबा अली ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली।श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी और कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp