लंदन, नौ सितंबर (एपी) सलामी बल्लेबाजी पथुम निसंका (नाबाद 127) की आक्रामक शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां आठ विकेट की जीत के साथ इंग्लैंड को सूपड़ा साफ करने से रोक दिया।
इंग्लैंड की धरती पर यह श्रीलंका की सिर्फ चौथी जीत है। इंग्लैंड की टीम ने श्रृंखला 2-1 से जीत ली, लेकिन जुलाई में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने वाली यह टीम लगातार दूसरी श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने से चूक गयी।
श्रीलंका ने द ओलल मैदान पर दिन की शुरुआत एक विकेट पर 94 रन से की थी और उसे जीत के लिए और 125 रन की जरूरत थी। टीम ने दिन के पहले सत्र में ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर इसे हासिल कर लिया।
श्रीलंका के मैच के तीसरे दिन रविवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी को 34 ओवर में 156 रन पर समेट कर जीत की नींव रखी थी। टीम ने 40.3 ओवर में जीत के लिए मिले 219 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। निसंका ने 124 गेंद की पारी में 13 चौके और दो छक्के जड़े।
उन्होंने 107 गेंद में अपना शतक पूरा करने के बाद हाथ ऊपर उठा कर जश्न मनाया। उन्होंन इसके बाद अपने बल्ले को चूमा और आकाश की तरफ देखने लगे। यह टेस्ट में उनका दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।
निशंका ने अपनी बेखौफ पारी के दौरान कुशल मेंडिस (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जबकि पूर्व कप्तान एंजोलो मैथ्यूज (नबाद 32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 रन की अटूट साझेदारी की।
इंग्लैंड को दिन की एकमात्र सफलता मैथ्यूज के रूप में मिली जो गस एटकिंसन की गेंद को शोएब बशीर के हाथों में खेल बैठे।
इंग्लैंड की पहली पारी में 325 रन के जवाब में श्रीलंका ने 263 रन बनाये थे।
इंग्लैंड की सरजमीं पर श्रीलंका ने इससे पहले 1998, 2006 और 2014 में जीत का स्वाद चखा है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चेन्नईयिन एफसी पर जीत से मुंबई सिटी एफसी तालिका में…
13 hours agoहाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
14 hours agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
14 hours ago