(सौमोज्योति एस चौधरी)
नयी दिल्ली, नौ अगस्त ( भाषा ) भारतीय हॉकी की दीवार पी आर श्रीजेश खेल से संन्यास के बाद जल्दी ही नयी भूमिका में दिखेंगे और हॉकी इंडिया उन्हें जूनियर टीम का कोच बनाने जा रहा है ।
36 वर्ष के श्रीजेश ने स्पेन को हराकर पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम के कांस्य पदक जीतने के बाद हॉकी को अलविदा कह दिया ।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने पेरिस से पीटीआई से कहा ,‘‘ हम श्रीजेश को कुछ दिन के भीतर पुरूष जूनियर टीम (अंडर 21 ) का कोच बनायेंगे । हमने उनसे बात कर ली है और युवाओं को उनसे बेहतर कोई मार्गदर्शन नहीं दे सकता ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ उसमें असाधारण क्षमता है जो उसने ब्रिटेन के खिलाफ पेरिस में दिखाई । वह आने वाली पीढी के गोलकीपरों को भी मार्गदर्शन देगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हम चाहते हैं कि श्रीजेश कृशन बहादुर पाठक और सूरज करकेरा जैसे युवा गोलकीपरों को मार्गदर्शन दे जो उनकी जगह लेने जा रहे हैं ।’’
अगले साल भारत में जूनियर विश्व कप होने वाला है ।
तिर्की ने कहा ,‘‘ श्रीजेश अगले साल जूनियर विश्व कप के लिये टीम को तैयार कर सकता है ।’’
भाषा मोना नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टीम गोनासिका ने सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से हराया
13 hours agoभारतीय पुरुष टीम ने ब्राजील को 64-34 से हराया
13 hours agoपंत ने दिल्ली के अगले रणजी मैच के लिए खुद…
13 hours agoएफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का मैच 1-1 से ड्रॉ…
13 hours ago