श्रीजा ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर में दो स्वर्ण पदक जीते |

श्रीजा ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर में दो स्वर्ण पदक जीते

श्रीजा ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर में दो स्वर्ण पदक जीते

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 11:08 PM IST, Published Date : June 23, 2024/11:08 pm IST

लागोस (नाईजीरिया), 23 जून (भाषा) पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला रविवार को फाइनल में चीन की डिंग यिजी को 4-1 से हराकर डब्ल्यूटीटी कंटेंडर एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी।

श्रीजा ने अर्चना कामथ के साथ मिलकर महिला युगल में हमवतन दीया चिताले और यशस्विनी घोरपड़े को 3-0 (11-9 11-6 12-10) से हराकर दूसरा स्वर्ण भी जीता।

इस तरह भारत ने तीन स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ अपना अभियान खत्म किया।

भारत ने पुरुष युगल वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता। हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी ने अजीज सोलंके और ओलाजिदे ओमोटायो को 3-0 (11-811-9, 11-8) से हराया।

महिला एकल फाइनल में अकुला की शुरुआत थोड़ी खराब रही और वह अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी को पहला गेम 10-12 से गंवा बैठीं।

लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए अगले चार गेम 11-9 11-6 11-8 11-6 से जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)