खेल मंत्री मनसुख मांडविया शीर्ष कॉरपोरेट घरानों के साथ पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे |

खेल मंत्री मनसुख मांडविया शीर्ष कॉरपोरेट घरानों के साथ पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे

खेल मंत्री मनसुख मांडविया शीर्ष कॉरपोरेट घरानों के साथ पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 04:59 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 4:59 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) खेल मंत्री मनसुख मांडविया बृहस्पतिवार को देश के शीर्ष कॉरपोरेट घरानों से मिलेंगे ताकि खेल में सतत आर्थिक वृद्धि और विकास के लिए सहयोगात्मक रणनीति तैयार करने की संभावनाओं का पता लगाया जा सके।

मांडविया इस तरह की पहली गोलमेज बैठक में टाटा, जेएसडब्ल्यू, ग्लेनमार्क, डालिमिया सीमेंट, रिलायंस, अडानी, कोटक ग्रुप, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कल्टफिट, ड्रीम स्पोर्ट्स, जीएमआर ग्रुप, गूगल इंडिया सहित 40 से अधिक कॉरपोरेट घरानों के साथ विचार साझा करेंगे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार, कॉरपोरेट हितधारकों और खेल तंत्र में काम करने वाले संगठनों के बीच सहयोग को मजबूत करना है।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers