नयी दिल्ली, दो अक्टूबर ( भाषा ) खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रव्यापी तटीय और समुद्र तट स्वच्छता अभियान का पोरबंदर में नेतृत्व किया ।
इसके साथ ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का समापन भी हो गया जो 17 सितंबर से ‘स्वभाव स्वच्छता . संस्कार स्वच्छता’ थीम के तहत चल रहा था ।
मांडविया ने महात्मा गांधी के जन्मस्थान पोरबंदर में अभियान की शुरूआत की जबकि एक लाख से अधिक युवा स्वयंसेवियों ने देश के तटीय 1000 स्थानों पर स्वच्छता मुहिम में भाग लिया ।
उनका फोकस एकल प्रयोग प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को समुद्र तटों से हटाकर तटों को साफ करना था ।
मांडविया ने कहा ,‘‘ हमारे युवाओं ने आज अपनी उल्लेखनीय भागीदारी के माध्यम से पर्यावरण की जिम्मेदारी और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए महात्मा गांधीजी के आदर्शों को आगे बढ़ाया है। एकल-उपयोग प्लास्टिक को खत्म करना इस यात्रा में सिर्फ एक कदम है, और आज दिखाया गया समर्पण भारत को एक स्वच्छ, हरित भविष्य की ओर ले जाएगा ।’’
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चेन्नईयिन एफसी पर जीत से मुंबई सिटी एफसी तालिका में…
12 hours agoहाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
13 hours agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
13 hours ago