जशपुर (छत्तीसगढ़), 13 नवंबर (भाषा) केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को यहां एक अत्याधुनिक खेल स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की क्योंकि देश को 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने की उम्मीद है।
भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी की इच्छा व्यक्त करते हुए एक ‘आशय पत्र’ सौंपा है और यहां बनने वाले स्टेडियम को ‘स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाने के लिए तैयार किया जाएगा।’
मंत्रालय की एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘एक महत्वपूर्ण घोषणा में केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक अत्याधुनिक खेल स्टेडियम की स्थापना की घोषणा की जिसे स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है जो भारत को 2036 ओलंपिक में पदक हासिल करने की स्थिति में लाएगा।’’
यह घोषणा ‘भगवान बिरसा मुंडा माटी के वीर’ पदयात्रा की शुरुआत के दौरान की गई जो बुधवार को आयोजित की गई और इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई के साथ राज्य के अन्य मंत्री शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समुदायों के कई खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिनमें क्रिकेटर आकांक्षा रानी, ताइक्वांडो एथलीट प्रतीक बाडा और पर्वतारोही नैना धाकड़ शामिल थे।
मांडविया ने कहा कि ‘माई भारत पोर्टल’ पर डेढ़ करोड़ से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘माई भारत पोर्टल पर डेढ़ करोड़ से अधिक युवाओं के पंजीकरण पर प्रकाश डालते हुए डॉ. मांडविया ने बताया कि माई भारत का उद्देश्य युवाओं के लिए एकल खिड़की प्रणाली बनना है जिससे वे खेल, कला या संस्कृति में अपनी आकांक्षाओं को पूरा करके विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे सकें।’’
भाषा सुधीर मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)