केआईपीजी के समापन समारोह में लांच हुई ‘स्पोर्टस एक्सेसिबिलिटी हैंडबुक’ |

केआईपीजी के समापन समारोह में लांच हुई ‘स्पोर्टस एक्सेसिबिलिटी हैंडबुक’

केआईपीजी के समापन समारोह में लांच हुई ‘स्पोर्टस एक्सेसिबिलिटी हैंडबुक’

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 10:04 PM IST
,
Published Date: March 27, 2025 10:04 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) खेलो इंडिया पैरा खेलों (केआईपीजी) के बृहस्पतिवार को यहां समापन समारोह के दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण के आधिकारिक एक्सेसिबिलिटी भागीदार ‘स्वयं’ ने ‘स्पोर्टस एक्सेसिबिलिटी हैंडबुक’ (खेल सुलभता पुस्तिका) लांच की।

विज्ञप्ति के अनुसार इंदिरा गाधी स्टेडियम में केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे, स्वयं की संस्थापक-अध्यक्ष स्मिनू जिंदल, खेल और युवा मामले मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. शोभित जैन और साई के उप महानिदेशक श्री मयंक श्रीवास्तव ने ‘स्पोर्टस एक्सेसिबिलिटी हैंडबुक’ लांच की।

इस तरह स्वयं ने केआईपीजी के साथ अपने सहयोग को सफलतापूर्वक समाप्त किया।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)