PM Modi with Cricketers: नई दिल्ली। बारबाडोस से टी20 क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी जीतकर अपने घर लौटी टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं टीम इंडिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर पहुंची। पीएम मोदी ने 7 लोक कल्याण मार्ग पर विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacted with the Indian Cricket team at 7, Lok Kalyan Marg yesterday
(Source: PMO) pic.twitter.com/WdQN7rIqZl
— ANI (@ANI) July 5, 2024
इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बहुत खुश नजर आए। पीएम मोदी के साथ टीम इंडिया की बैठक के एक मिनट और 29 सेकंड के वीडियो में रोहित शर्मा और पूरी टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिखाया गया है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कहा कि डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। वो हमारे लिए बहुत मुश्किल समय था। आपने मेरी माँ को फोन किया था। उस समय मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें थीं लेकिन जब आपका फोन आया तो मुझे आराम हुआ। मैं पिछले डेढ़-दो साल से यही सोच रहा था कि फिर से फील्ड में आकर जो कर रहा था उससे बेहतर करने की कोशिश करनी है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कहा, “…डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। वो हमारे लिए बहुत मुश्किल समय था… आपने मेरी माँ को फोन किया था। उस समय मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें थीं लेकिन जब आपका फोन आया तो मुझे आराम हुआ…… pic.twitter.com/E7fPUOIYin
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
PM Modi with Cricketers: पीएम मोदी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमारे चैंपियंस के साथ एक बेहतरीन मुलाकात हुई। 7, लोक कल्याण मार्ग में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।
An excellent meeting with our Champions!
Hosted the World Cup winning team at 7, LKM and had a memorable conversation on their experiences through the tournament. pic.twitter.com/roqhyQRTnn
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024
खबर खेत साहा संन्यास
3 hours ago