स्पेन और बार्सीलोना के महान फुटबॉलर आंद्रेस इनिएस्ता ने खेल को अलविदा कहा |

स्पेन और बार्सीलोना के महान फुटबॉलर आंद्रेस इनिएस्ता ने खेल को अलविदा कहा

स्पेन और बार्सीलोना के महान फुटबॉलर आंद्रेस इनिएस्ता ने खेल को अलविदा कहा

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 08:31 PM IST
,
Published Date: October 8, 2024 8:31 pm IST

मैड्रिड, आठ अक्टूबर (एपी) विश्व कप 2010 में स्पेन के लिये विजयी गोल दागने वाले बार्सीलोना क्लब के महान फुटबॉलर आंद्रेस इनिएस्ता ने मंगलवार को खेल को अलविदा कह दिया ।

40 वर्ष के इनिएस्ता ने 22 साल के कैरियर में दो बार यूरोपीय चैम्पियनशिप और चार चैम्पियंस लीग खिताब जीते ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कभी सोचा नहीं था कि यह दिन आयेगा । लेकिन पिछले कुछ दिन से जो आंसू बह रहे हैं, वह गर्व से भरे हैं । इसमें दुख नहीं है । यह उस बच्चे के आंसू है जिसने फुटबॉल खिलाड़ी बनने का सपना देखा था और काफी मेहनत, प्रयासों और बलिदानों से कामयाब भी रहा ।’’

बार्सीलोना से 2018 में अलग होने के बाद वह जापान में विस्सेल कोबे के लिये खेलते रहे । पिछले साल वह यूएई प्रो लीग में एमिरेट्स क्लब से जुड़े ।

इनिएस्ता ने 2002 में बार्सीलोना से जुड़ने के बाद स्पेन के इस क्लब के लिये 664 मैच खेले । गेंद पर नियंत्रण और प्लेमेकर के रूप में अपने शानदार कौशल के लिये मशहूर इनिएस्ता ने जावी हर्नांडिस और सर्जियो बस्केट्स के साथ दमदार मिडफील्ड बनाई जबकि आक्रमण में लियोनेल मेस्सी रहते थे ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)