नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) श्वेता सहरावत की नाबाद 44 रन की पारी की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने शुक्रवार को यहां महिलाओं की दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में सेंट्रल दिल्ली क्वींस को डकवर्थ लुईस पद्धति से 17 रन से हरा दिया।
सहरावत ने 36 गेंद में 44 रन बनाए जिससे सुपरस्टार्स ने 12 ओवर में एक विकेट पर 85 रन बना लिये थे लेकिन बारिश आ गई।
फिर डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से यह स्कोर काफी आगे था।
इससे पहले वंदना चतुर्वेदी ने 34 और नेहा चिल्लर ने 24 रन की नाबाद पारी से सेंट्रल दिल्ली क्वींस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 127 रन बनाए।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)