दुबई, 12 अक्टूबर (भाषा) ताजमिन ब्रिट्ज के 42 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया ।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 107 रन का लक्ष्य 17 . 2 ओवर में हासिल कर लिया ।
ब्रिट्ज ने 41 गेंद में पांच चौकों की मदद से 42 रन बनाये जबकि एनेके बोश ने 25 रन का योगदान दिया । दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 53 रन जोड़े । दक्षिण अफ्रीका ने लौरा वोल्वार्ट (सात) का विकेट जल्दी गंवा दिया था । आखिर में सी ट्रायोन 14 और मरियाने काप 13 रन बनाकर नाबाद रही ।
इससे पहले बांग्लादेश की टीम खराब पिच पर बड़ा स्कोर नहीं बना सकी । मैच की दूसरी ही गेंद पर काप ने दिलारा अख्तर को आउट कर दिया ।
सलामी बल्लेबाज शांति रानी ने 30 गेंद में 19 रन बनाये । शोभना मोस्तारी ने 43 गेंद में 38 और कप्तान निगार सुल्ताना ने 38 गेंद में 32 रन बनाये ।
भाषा मोना
मोना