South Africa all out on 106 runs in the first ODI : शारजाह: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। उनके आक्रमण के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पूरी तरह पीएसटी नजर आये और पूरी टीम महज 106 रनों के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। प्रोटियाज टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 34वें ओवर में पूरी टीम 106 राण बनाकर वापस लौट गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से वियान मल्डर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाये जबकि 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। चार बलबाज ऐसे रहे जो 00 के स्कोर पर पैविलियन लौट गए।
South Africa all out on 106 runs in the first ODI बात करे अफगानिस्तानी आक्रमण की तो फजल हक फारूकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि अल्लाह गजनफर के खाते में तीन विकेट आएं।
This is South Africa’s lowest ODI total against Afghanistan 😮
🔗 https://t.co/2KVGP8ugAZ | #AFGvSA pic.twitter.com/oDLSbbYnn4
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 18, 2024