दक्षिण अफ्रीका के दस ओवर में तीन विकेट पर 81 रन |

दक्षिण अफ्रीका के दस ओवर में तीन विकेट पर 81 रन

दक्षिण अफ्रीका के दस ओवर में तीन विकेट पर 81 रन

:   Modified Date:  June 29, 2024 / 10:39 PM IST, Published Date : June 29, 2024/10:39 pm IST

ब्रिजटाउन, 29 जून ( भाषा ) दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले दस ओवर में तीन विकेट पर 81 रन बना लिये ।

दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स (चार) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया । अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान एडेन माक्ररम (चार ) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया ।

दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में गिरा जो 21 गेंद में 31 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए । दस ओवर के बाद हेनरिच क्लासेन आठ और क्विंटोन डिकॉक 30 रन बनाकर खेल रहे थे ।

इससे पहले पावरप्ले में मिले शुरूआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर ने भारत को सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया ।

भारत ने एक समय पांचवें ओवर में तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिये थे । इसके बाद अक्षर (31 गेंद में 47 रन ) और कोहली (59 गेंद में 76 रन ) ने टीम को संकट से निकाला । दोनों ने चौथे विकेट के लिये 54 गेंद में 72 रन की साझेदारी की ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)