दुबई, चार अक्टूबर ( भाषा ) कप्तान सोफी डिवाइन (57 रन) के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड की महिला टीम ने शुक्रवार को यहां महिला टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में भारत के खिलाफ चार विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया।
न्यूजीलैंड के लिए जॉर्जिया प्लिमर ने 34 रन और सूजी बेट्स ने 27 रन का योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने 27 रन देकर दो विकेट झटके जबकि अरूंधति रेड्डी और सोभना आशा को एक एक विकेट मिला।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)