सिराज की आंखों से छलके आंसू…गाबा का अभेद्य किला ढहाया…Team India के एतिहासिक प्रदर्शन पर बनी डॉक्यूमेंट्री

सिराज की आंखों से छलके आंसू...गाबा का अभेद्य किला ढहाया...! Sony Sports Make Documentary on Team India's Greatest Comeback

  •  
  • Publish Date - December 28, 2021 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नई दिल्ली: Team India’s Greatest Comeback  साल 2021 की शुरुआत के साथ ही देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा था, लेकिन इस भीषण संक्रमण के दौर में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के मैदान में कंगारुओं के साथ लोहा ले रही थी। इस सीरीज में टीम इंडिया इतिहास रचकर स्वदेश लौटी। पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार कम बैक करते हुए 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस सीरीज में सबसे अहम बात ये थी कि भारतीय टीम ने कंगारुओं को गाबा में हराया, जो उनका अभेद्य किला था।

Read More: Sarkari Naukri 2021: फाइनेंशियल एडवाइजर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, प्राइवेट सेक्रेट्री सहित कई पदों पर भर्ती.. देखिए डिटेल

Team India’s Greatest Comeback  टीम इंडिया के इसी ऐतिहासिक कारनामे पर अब एक डॉक्यूमेंट्री आ रही है, जो 14 जनवरी, 2022 को रिलीज़ होगी। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम A story of DownUnderdogs – India’s Greatest Comeback है। सोनी स्पोर्ट्स की ओर से इस डॉक्यूमेंट्री को बनाया गया है, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने अनुभवों को साझा किया है। कैसे पहले टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम एकजुट हुई और दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे के शतक के बाद भारतीय टीम में नया जोश आ गया। डॉक्यूमेंट्री का जो ट्रेलर आया है, उसमें मोहम्मद सिराज ने अपने अनुभव बताए हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

बता दें कि उस वक्त ही मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था, लेकिन वह फिर भी सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रुके रहे और अपनी टीम को मैच जितवा दिया। मोहम्मद सिराज ने बताया कि उनकी मम्मी ने उन्हें वहां पर ही रुकने और क्रिकेट खेलने को कहा था, ताकि पिता का सपना पूरा हो सके। ये कहते हुए मोहम्मद सिराज भावुक भी होते हैं। इनके अलावा हनुमा विहारी, सुनील गावस्कर संजय मांजरेकर समेत अन्य कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने इस सीरीज़ को लेकर बात की है।

Read More: महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना संक्रमित,TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी पॉजिटिव.. सोशल मीडिया पर दी जानकारी

करीब 32 साल बाद ऐसा हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर किसी टीम ने हराया हो, वो भी तब जब भारतीय टीम सिर्फ युवाओं से भरपूर थी और कई सीनियर खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए थे। उस वक्त हिन्दी कमेंट्री कर रहे विवेक राज़दान ने तब ‘टूटा है गाबा का घमंड..’ पंक्ति का इस्तेमाल किया था जो क्रिकेट फैंस के दिल में बस गई।

Read More: मौसम का मिजाज बिगड़ा, कई जिलों में बारिश से बढ़ी ठिठुरन.. खरीदी केंद्रों में हजारों क्विंटल धान भीग गए

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ (2020-21)

  • एडिलेड टेस्ट – ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
  • मेलबर्न टेस्ट – भारत 8 विकेट से जीता (बॉक्सिंग डे मैच)
  • सिडनी टेस्ट – भारत ने मैच ड्रॉ करवाया
  • ब्रिस्बेन टेस्ट- भारत तीन विकेट से जीता

Read More: 5000 रुपए में कर दिया पत्नी का सौदा, हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा पति, सामने ही दरिंदे लूटते रहे आबरू