नई दिल्ली: Team India’s Greatest Comeback साल 2021 की शुरुआत के साथ ही देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा था, लेकिन इस भीषण संक्रमण के दौर में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के मैदान में कंगारुओं के साथ लोहा ले रही थी। इस सीरीज में टीम इंडिया इतिहास रचकर स्वदेश लौटी। पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार कम बैक करते हुए 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस सीरीज में सबसे अहम बात ये थी कि भारतीय टीम ने कंगारुओं को गाबा में हराया, जो उनका अभेद्य किला था।
Team India’s Greatest Comeback टीम इंडिया के इसी ऐतिहासिक कारनामे पर अब एक डॉक्यूमेंट्री आ रही है, जो 14 जनवरी, 2022 को रिलीज़ होगी। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम A story of DownUnderdogs – India’s Greatest Comeback है। सोनी स्पोर्ट्स की ओर से इस डॉक्यूमेंट्री को बनाया गया है, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने अनुभवों को साझा किया है। कैसे पहले टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम एकजुट हुई और दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे के शतक के बाद भारतीय टीम में नया जोश आ गया। डॉक्यूमेंट्री का जो ट्रेलर आया है, उसमें मोहम्मद सिराज ने अपने अनुभव बताए हैं।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
बता दें कि उस वक्त ही मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था, लेकिन वह फिर भी सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रुके रहे और अपनी टीम को मैच जितवा दिया। मोहम्मद सिराज ने बताया कि उनकी मम्मी ने उन्हें वहां पर ही रुकने और क्रिकेट खेलने को कहा था, ताकि पिता का सपना पूरा हो सके। ये कहते हुए मोहम्मद सिराज भावुक भी होते हैं। इनके अलावा हनुमा विहारी, सुनील गावस्कर संजय मांजरेकर समेत अन्य कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने इस सीरीज़ को लेकर बात की है।
करीब 32 साल बाद ऐसा हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर किसी टीम ने हराया हो, वो भी तब जब भारतीय टीम सिर्फ युवाओं से भरपूर थी और कई सीनियर खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए थे। उस वक्त हिन्दी कमेंट्री कर रहे विवेक राज़दान ने तब ‘टूटा है गाबा का घमंड..’ पंक्ति का इस्तेमाल किया था जो क्रिकेट फैंस के दिल में बस गई।