भारत में बड़ी ईस्पोर्ट्स प्रतियोगिता लाने की योजना बना रहा है एसओजीएफ |

भारत में बड़ी ईस्पोर्ट्स प्रतियोगिता लाने की योजना बना रहा है एसओजीएफ

भारत में बड़ी ईस्पोर्ट्स प्रतियोगिता लाने की योजना बना रहा है एसओजीएफ

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 06:45 PM IST, Published Date : October 24, 2024/6:45 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) स्किलहब ऑनलाइन खेल महासंघ (एसओजीएफ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारत में विश्व स्तरीय टूर्नामेंट लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स महासंघ (आईईएसएफ) के साथ मिलकर काम करेगा।

ईस्पोर्ट्स 2023 एशियाई खेलों की सूची का हिस्सा था और भारत इसके प्रमुख बाजार के रूप में उभर रहा है। एसओजीएफ निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित करने की योजना बना रहा है।

एसओजीएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अंतरराष्ट्रीय महासंघ के साथ साझेदारी इस दिशा की ओर एक कदम है।

एसओजीएफ के प्रतिनिधियों और आईईएसएफ के महासचिव बोबन टोटोवस्की ने हाल में खेल मंत्री मनसुख मांडविया से देश में ईस्पोर्ट्स के विकास पर चर्चा की थी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)