बौद्धिक अक्षमता वाले खिलाड़ियों के लिए एसओबी ने प्रतिभा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया |

बौद्धिक अक्षमता वाले खिलाड़ियों के लिए एसओबी ने प्रतिभा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

बौद्धिक अक्षमता वाले खिलाड़ियों के लिए एसओबी ने प्रतिभा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

:   Modified Date:  November 17, 2024 / 07:54 PM IST, Published Date : November 17, 2024/7:54 pm IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) बौद्धिक रूप से अक्षम लोगों में खेलों के विकास के लिए ‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ (एसओबी) ने रविवार को उनकी क्षमता के बारे में जागरूकता पैदा करने और इसे अगले स्तर तक ले जाने के लिए ‘स्पेशल हार्मनी’ कार्यक्रम का आयोजन किया।

बौद्धिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों के लिए इस खेल की राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक अमित कुमार और अन्य मुख्यधारा के कलाकारों के साथ 15 विशेष बच्चे शामिल हुए। 

इस मौके पर त्यागराज स्टेडियम में एक संगीत समारोह का आयोजन किया, जिसमें बौद्धिक रूप से अक्षम लोगों के जज्बे और प्रतिभा का जश्न मनाया गया इस कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी और ‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा भी शामिल थीं।

मल्लिका नड्डा ने कहा, ‘‘ यह आयोजन केवल प्रदर्शन के बारे में नहीं है, यह इन बच्चों को सशक्त बनाने और दुनिया को समावेशिता की ताकत दिखाने के बारे में है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)