नवी मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 47 गेंद में 77 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने बृहस्पतिवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक तीसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रही मंधाना ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का जड़ा और लगातार अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। भारतीय उप कप्तान ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे श्रृंखला में एक शतक भी जड़ा था।
उनके आउट होने के बाद ऋचा घोष ने 21 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के जड़ित 54 रन की पारी खेली। उन्होंने 18 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया और महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक के सोफी डेविडने के रिकॉर्ड की बराबरी की।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पिता ने कहा अश्विन का अपमान हो रहा था, ऑफ…
2 hours agoकेरल ने तीसरे मैच में ओडिशा को हराया, मेघालय ने…
2 hours ago