मेलबर्न, 27 दिसंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक सात विकेट पर 454 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
लंच के विश्राम के समय पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 139 और मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
टेस्ट में अपना 34वां शतक पूरा करने वाले स्मिथ ने कप्तान पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। उन्होंने स्टार्क के साथ अब तक 43 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस सत्र में सिर्फ एक विकेट गंवाकर 143 रन बनाये।
भारत को दिन की शुरुआती सत्र में एकमात्र सफलता रविंद्र जडेजा ने कमिंस (49) को आउट कर दिलायी।
भाषा
आनन्द
आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)