सिडनी, तीन जनवरी (भाषा) आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सौ फीसदी यकीन है कि पांचवें टेस्ट के पहले दिन दूसरी स्लिप में जब उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का कैच लपकने की कोशिश की तो उनका हाथ गेंद के नीचे था ।
टीवी अंपायर ने हालांकि बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया ।
स्मिथ ने लंच ब्रेक में ‘फॉक्स स्पोटर्स’ से कहा ,‘‘ सौ प्रतिशत । मुझे सौ प्रतिशत यकीन है । लेकिन अंपायर ने फैसला लिया तो हमें उसे मानना ही होगा ।’’
यह घटना आठवें ओवर की है और कोहली पहली ही गेंद खेल रहे थे । उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर दूसरी स्लिप में शॉट खेला जहां स्मिथ खड़े थे । स्मिथ ने अपने दाहिनी ओर डाइव लगाकर कैच लपका और गली में गेंद उछाल दी जहां मार्नस लाबुशेन ने कैच पूरा किया ।
मैदानी अंपायर ने फैसला टीवी अंपायर जोएल विल्सन को सौंपा जिन्होंने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया क्योंकि रिप्ले में जाहिर था कि स्मिथ के हाथ लगने से पहले गेंद जमीन को छू रही थी ।
आईसीसी एलीट पेनल के पूर्व अंपायर साइमन टोफेल ने विल्सन के फैसले का समर्थन करते हुए ‘चैनल 7’ से कहा ,‘‘ मैने जोएल विल्सन का फैसला सुना जिसमें उन्होंने कहा कि ऊंगलियां गेंद के नीचे थी और गेंद को जमीन छूते भी देखा । उन्होंने बताया कि उनका मानना है कि गेंद जमीन को छू गई थी ।’’
उन्होंने कहा कि सही कैच को लेकर आईसीसी के प्रोटोकॉल के तहत अगर ऊंगलियां गेंद के नीचे हैं तो उसे कैच माना जायेगा लेकिन टीवी अंपायर को अंतिम फैसला लेने का पूरा हक है और अब कोई ‘सॉफ्ट सिगनल’ नहीं होते हैं ।
कोहली 17 रन बनाकर बोलैंड की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट किया
1 hour agoकहीं जा नहीं रहा हूं , सिर्फ इस टेस्ट से…
1 hour agoकहीं जा नहीं रहा हूं , सिर्फ इस टेस्ट से…
2 hours agoबुमराह स्कैन के लिए गए, कोहली ने संभाली कमान
2 hours agoखबर खेल बीजीटी बुमराह
2 hours ago