कोलंबो, 25 मार्च (भाषा) श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को स्थानीय चुनावों के कारण भारत, दक्षिण अफ्रीका और अपनी टीम के बीच होने वाली आगामी महिला वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका अब अपना दूसरा वनडे मैच छह मई कक बजाय सात मई को खेलेंगे क्योंकि कोलंबो में स्थानीय चुनाव होने हैं।
एसएलसी ने एक बयान में कहा, ‘‘स्थानीय सरकार के चुनावों के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। यह चुनाव छह मई को होने हैं।‘‘
पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक त्रिकोणीय श्रृंखला में जो मैच एक, चार, छह और आठ मई को खेले जाने थे वे अब दो, चार, सात और नौ मई को खेले जायेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह मई को कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (आरपीआईसीएस) में मैच होना था जो एक दिन आगे बढ़ गया है।
एकदिवसीय श्रृंखला के लीग चरण में सभी टीमें चार-चार मैच खेलेंगी और तालिका में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
यह टूर्नामेंट इस साल के आखिर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण होगा।
टूर्नामेंट 27 अप्रैल को श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले मैच से शुरू होगा और फाइनल 11 मई को खेला जाएगा। सभी मैच दिन में आरपीआईसीएस में खेले जायेंगे।
नया कार्यक्रम
27 अप्रैल: श्रीलंका बनाम भारत
29 अप्रैल: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
दो मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
चार मई : श्रीलंका बनाम भारत
सात मई: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
नौ मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
11 मई : फाइनल
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)