नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) स्कीट निशानेबाज भवतेग सिंह गिल ने क्वालीफिकेशन के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया और रविवार को इटली के पोरपेटो में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में 75 में से 74 निशाने साधकर तीसरे स्थान पर हैं।
इस स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी 68 प्रतिभागी सोमवार को दो अंतिम क्वालीफिकेशन दौर पूरे करने के लिए दोबारा निशानेबाजी रेंज पर उतरेंगे जिसके बाद शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल में पहुंचेंगे।
भारत ने अब तक महिला ट्रैप में सबीरा हैरिस के जरिए प्रतियोगिता में एकमात्र कांस्य पदक जीता है।
अमेरिका के बेंजामिन केलर और जोर्डन सैप 75-75 के परफेक्ट स्कोर के साथ स्कीट स्पर्धा में शीर्ष पर हैं।
भवतेग ने एकमात्र निशाना पहले दौर में चूका। उनके हमवतन जोरावर बेदी (69) और मुनेक बट्टुला (66) क्रमशः 25वें और 47वें स्थान पर हैं।
महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में वंशिका तिवारी सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहीं। वह 67 अंक बनाकर क्वालीफिकेशन के पहले दिन के बाद 14वें स्थान पर हैं। संजना सूद 66 अंक बनाकर 19वें जबकि जाहरा दीसावाला 60 अंक बनाकर 39वें स्थान पर हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हम अपनी पसंद की पिच नहीं बनवाते, कोहली और रोहित…
2 hours ago