सिनर ने फ्रिट्ज़ को फिर से हराया, मेदवेदेव भी जीते |

सिनर ने फ्रिट्ज़ को फिर से हराया, मेदवेदेव भी जीते

सिनर ने फ्रिट्ज़ को फिर से हराया, मेदवेदेव भी जीते

Edited By :  
Modified Date: November 13, 2024 / 10:34 AM IST
,
Published Date: November 13, 2024 10:34 am IST

तूरिन (इटली), 13 नवंबर (एपी) विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में टेलर फ़्रिट्ज़ को सीधे सेटों में हराया।

इटली के सिनर ने अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने फ्रिट्ज़ को 6-4, 6-4 से हराया। उन्होंने इस साल अमेरिकी ओपन के फाइनल में भी अमेरिका के इस खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया था।

टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने वाले सिनर ने कहा,‘‘मुझे घरेलू कोर्ट पर खेलना पसंद है। अगर आप अपने प्रशंसकों और आपका समर्थन करने वालों काे पसंद करते हैं तो इससे काफी मदद मिलती है।’’

इससे पहले दानिल मेदवेदेव ने अलेक्स डी मिनौर को 6-2, 6-4 से हरा कर खुद को सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में बनाए रखा। दुनिया के चोटी के आठ खिलाड़ियों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में डी मिनौर अपना पहला मैच सिनर से हार गए थे।

एपी

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers