Sini Shetty of Karnataka won the title of Miss India

..कौन है सिनी शेट्टी, जिन्होंने 31 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ अपने नाम किया मिस इंडिया का खिताब

..कौन है सिनी शेट्टी, जिन्होंने 31 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ अपने नाम किया मिस इंडिया का खिताब! Sini Shetty of Karnataka won the title of

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 05:10 AM IST, Published Date : December 4, 2022/5:10 am IST

नई दिल्ली: कर्नाटक की सनी शेट्टी ने इस साल के मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया है , उन्होंने फाइनल में 31 प्रतिभागियों को मात देकर ये खिताब अपने नाम किया। वहीं राजस्थान की रुबल शेखावत दूसरे नंबर पर और उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।इस बार मिस इंडिया की ये प्रतियोगिता काफी ज्यादा मजेदार थी, कि जजों को काफी विचार करना पड़ा कि विजेता किसे चुना जाए। इस प्रतियोगिता के जजों के पैनल में मलाइका अरोड़ा, नेहा धूपिया, डीनो मोरिया, राहुल खन्ना, रोहित गांधी और शामक डाबर शामिल रहे, इन सब के अलावा कई दूसरी बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: राजधानी में खुलेआम गुंडागर्दी, युवक का अपहरण कर चाकू मारकर रातभर की पिटाई, पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंबई में आयोजित हुई प्रतियोगिता

बता दें कि इस साल मिस इंडिया की ये प्रतियोगिता को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था और यह बहुत ही बड़े स्तर पर आयोजित किया गया था। सभी प्रतिभागियों ने अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीता। सभी ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन भी बहुत ही अच्छे तरीके से किया और जिससे जज काफी खुश हुए पर इन सभी में सिनी शेट्टी सबसे आगे रहीं और मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया।

Read More: चंद पैसों के लिए मेरी जिस्म की बोली लगाती है मां, पिता और चाचा भी करते हैं हवस पूरी, 15 साल की नाबालिग ने सुनाई दर्द भरी दस्तां 

डांस का भी शौक रखती हैं सिनी

सिनी शेट्टी काफी ज्यादा टैंलेंटेड हैं वे वर्तमान में Chartered Financial Analyst (CFA) का कोर्स कर रही हैं साथ ही उन्हें डांस करने का भी काफी ज्यादा शौक है और वह भारतनाट्यम भी सीख रहीं हैं।उन्होंने चार साल की उम्र में ही डांस करना शुरु कर दिया था और 14 साल की उम्र तक कई बड़े मंचों पर परफार्म कर चुकी थीं। वैसे शेट्टी कर्नाटक की रहने वाली जरूर हैं, लेकिन उनका जन्म मायानगरी मुंबई में हुआ है।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें