सिन्हा, सिंह और वर्धन एमएसएलटीए 25के पुरुष आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में |

सिन्हा, सिंह और वर्धन एमएसएलटीए 25के पुरुष आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में

सिन्हा, सिंह और वर्धन एमएसएलटीए 25के पुरुष आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 09:55 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 9:55 pm IST

मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाले नितिन कुमार सिन्हा, क्वालीफायर विष्णु वर्धन और सातवें वरीय करण सिंह ने भारतीय उम्मीदों को जीवंत रखते हुए बृहस्पतिवार को यहां एमएसएलटीए 25के पुरुष आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपने स्थान पक्के किये।

सिन्हा ने दूसरे दौर में मनीष सुरेशकुमार को 6-4, 6-3 से जबकि करण सिंह ने ऋषभ अग्रवाल को 6-2, 6-0 से मात दी।

वर्धन ने चौथे वरीय शशिकुमार मुकुंद के बीमार होने के कारण रिटायर होने से अगले दौर में प्रवेश किया।

वर्धन और करण के बीच भिड़ंत से एक भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचेगा।

उज्बेकिस्तान के शीर्ष वरीय खुमोयुन सुल्तानोव ने देव जाविया की चुनौती खत्म करते हुए 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की और अब वह क्वार्टरफाइनल में आदित्य गणेशन से भिड़ेंगे जिन्होंने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले सिद्धांत बंथिया को 6-3, 6-3 से मात दी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers