सिंगापुर, 20 जनवरी (भाषा) भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी अनूप श्रीधर को सोमवार को सिंगापुर बैडमिंटन संघ (एसबीए) ने एक एकल कोच नियुक्त किया जिन्होंने देश के लिए एशियाई चैंपियनिशप में कांस्य पदक जीता था।
हालांकि दक्षिण कोरिया के किम जि ह्यून एसबीए की पुरुष और महिला टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे।
एसबीए के उपाध्यक्ष प्रोफेसर डेविड टैन ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘अभी उनके शुरूआत करने की तारीख तय नहीं है क्योंकि यह उनके काम के लिए वीजा मंजूरी पर निर्भर रहेगी। हम निश्चित रूप से चाहते हैं कि अनूप जल्द से जल्द टीम से जुड़ जायें। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि उनका यह कम समय का अनुबंध नहीं है और इसकी सभी शर्तें गोपनीय हैं। ’’
टैन ने उन मीडिया रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया कि तीन अंतरराष्ट्रीय खिताब और राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले 41 वर्षीय श्रीधर पुरुष एकल टीम के मुख्य कोच होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘एसबीए निश्चित रूप से अनूप श्रीधर को एकल कोच के तौर पर नियुक्त कर रहा है लेकिन यह पुरुष एकल मुख्य कोच पद के लिए नहीं है जैसा कि भारत में मीडिया में और इंडिया ओपन में कमेंटरी के दौरान जिक्र किया गया था। ’’
श्रीधर 2006 और 2008 में भारतीय थॉमस कप टीम के कप्तान थे। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2005 और 2008 के बीच भारत के शीर्ष रैंकिंग के पुरुष एकल खिलाड़ी थे।
2015 में प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन में संन्यास लेने के बाद श्रीधर भारतीय बैडमिंटन में कुछ बड़े खिलाड़ियों को कोचिंग देने में मसरूफ रहे जिसमें दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू के अलावा लक्ष्य सेन शामिल हैं।
भाषा
नमिता मोना
मोना
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)