रोहतक, आठ नवंबर (भाषा) बायें हाथ के स्पिनर निशांत सिंधू के 56 रन देकर पांच विकेट झटकने से 11 विकेट के मैच विजयी प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में पंजाब को 37 रन से शिकस्त दी।
पंजाब ने तीसरे दिन तीन विकेट पर 73 रन से शुरूआत की। उसे जीत के लिए 144 रन और चाहिए थे लेकिन सिंधू की स्पिन और जयंत यादव की ऑफ स्पिन (10.4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट) के सामने दबाव में आकर लंच से पहले ही सिमट गई। इससे हरियाणा की टीम चार मैच में दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रही।
हरियाणा की टीम चार मैच में 19 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर मजबूत स्थिति में हैं जिससे वह क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के करीब है।
पंजाब की उम्मीदें रात्रिप्रहरी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह पर टिकीं थी जो 23 रन पर खेल रहे थे लेकिन सिंधू के उन्हें आउट करने से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ।
नेहाल वाढेरा ने तेजी से 34 गेंद में 33 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। जब वह क्रीज पर थे तो उम्मीद बंधी हुई थी लेकिन उनके आउट होते ही पंजाब की हार तय हो गई।
पंजाब ने दूसरी पारी के आठ विकेट हरियाणा के स्पिनरों को दे दिये।
वहीं थुम्बा में तेज बारिश से केरल और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबले में बाधा आई जिससे जल्दी स्टंप करना पड़ा। मेजबान केरल मजबूत स्थिति में है, उसने उत्तर प्रदेश के 66 रन तक दो विकेट झटक लिये हैं जो अब भी 167 रन से पीछे है। केरल ने पहली पारी में 395 रन बनाये थे।
बारिश का पानी ड्रेसिंग रूम की छत से गिर रहा था जिससे खिलाड़ियों के ‘किट’ बैग को नुकसान हुआ जबकि विकेट पर कवर ढका रहा जिससे दिन में केवल 32.1 ओवर का खेल ही हो पाया।
सलमान निजार 93 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि सचिन बेबी (84 रन) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (40 रन) ने महत्वपूर्ण योगदान देकर केरल को बढ़त बनाने में मदद की। केरल की टीम तालिका में नेट रन रेट के आधार पर कर्नाटक से पीछे दूसरे स्थान पर है।
कर्नाटक के खिलाफ बंगाल की टीम अच्छी स्थिति में है। ईशान पोरेल ने 23.1 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट झटके जिससे बंगाल के तीनों तेज गेंदबाजों ने नौ विकेट हासिल कर अपनी टीम को कर्नाटक पर पहली पारी की बढ़त दिलाई।
कर्नाटक ने सुबह पांच विकेट पर 155 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया लेकिन टीम 82.1 ओवर में 221 रन पर सिमट गई।
अभिनव मनोहर बीती रात के 50 रन से खेलते हुए केवल पांच रन ही जोड़ पाये जबकि श्रेयस गोपाल 28 रन पर आउट हो गये।
बंगाल ने दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 127 रन बना लिये जिसमें सुदीप चटर्जी ने 48 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरूआत कराई। अब बंगाल की कुल बढ़त 207 रन की हो गई है।
पटना में मध्य प्रदेश के पहली पारी में 616 रन के जवाब में बिहार ने स्टंप तक आठ विकेट गंवाकर 331 रन बना लिये। मेजबान टीम के लिए आयुष लोहारूका ने 76 रन, बिपिन सौरभ ने 71 रन और शर्मन निगरोध ने 42 रन बनाये।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस महीने के अंत में सत्र से इतर ट्रेनिंग के…
2 hours ago