PV Sindhu hopes to recover by 'World Tour Finals'

इस दिग्गज ओलंपिक पदक विजेता की ‘विश्व टूर फाइनल’ तक फिट होने की उम्मीद, ब्रेक को लेकर कही ये बात

PV Sindhu hopes to recover by 'World Tour Finals': ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को दिसंबर में विश्व टूर फाइनल तक फिट होने की उम्मीद है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : October 10, 2022/8:46 pm IST

नई दिल्ली। PV Sindhu hopes to recover by ‘World Tour Finals’: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को उम्मीद है कि टखने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से लंबे ब्रेक के बाद वह दिसंबर में सत्रांत विश्व टूर फाइनल्स के दौरान वापसी करने में सफल रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय सर्किट में सबसे फिट खिलाड़ियों में शामिल सिंधू को अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हो गया था।

नहीं थम रहा गोलीकांड! मामूली सी बात पर किशोर के सीने पर दनादन दाग दी गोलियां, जानें क्या है माजरा 

सिंधू ने सकारात्मक पक्ष रखते हुए कहा

PV Sindhu hopes to recover by ‘World Tour Finals’:  ‘ब्रेव टुगेदर कैंपेन’ की ब्रांड दूत सिंधू ने बताया कि ‘‘सकारात्मक पक्ष यह है कि ब्रेक लेने के लिए मुझे लगता है कि सिर्फ यही समय था, क्योंकि अगला साल काफी व्यस्त होने वाला है और लगातार टूर्नामेंट होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नकारात्मक पक्ष यह है कि चोट के कारण मुझे ब्रेक लेना पड़ा, लेकिन यह महत्वपूर्ण है क्योंकि आपको अपने शरीर का ध्यान रखना होगा और सुनश्चित करना होगा कि आप पूरी तरह फिट और ठीक रहें। आपको खेल के स्तर से निपटने के लिए खुद को फिट बनाए रखना होगा।’’

ऑनलाइन सट्टे पर एक और बड़ी कार्रवाई! महादेव बुक से जुड़े इतने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा 

नकारात्मक पक्ष में कहा

PV Sindhu hopes to recover by ‘World Tour Finals’:  सिंधू ने कहा, ‘‘जल्दी उबरना महत्वपूर्ण होता है। मैं बेहतर हो रही हूं और उम्मीद करती हूं कि दिसंबर में खेलना शुरू कर दूंगी।’’ सिंधू इस महीने डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं हो पाएंगी जो बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 प्रतियोगिता है। विश्व टूर फाइनल्स का आयोजन 14 से 18 दिसंबर तक चीन के ग्वांग्झू में किया जाएगा। यह पूछने पर कि क्या यह लक्ष्य है तो सिंधू ने कहा, ‘‘हां, बेशक। मैं डेनमार्क और पेरिस में नहीं खेल रही हूं। लेकिन उम्मीद करती हूं कि वहां खेल पाऊंगी।’’

ग्रीन ऑउटफिट में बेहद गॉर्जियस लुक दे रही बॉलीवुड की ये फेम, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मदहोश 

PV Sindhu hopes to recover by ‘World Tour Finals’:  हैदराबाद की 27 साल की सिंधू ने कहा कि खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी की जाती है और इस बारे में बात करना महत्वपूर्ण है। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता जापान की नाओमी ओसाका और दिग्गज जिम्नास्ट अमेरिका की सिमोन बाइल्स जैसे खिलाड़ी मानसिक स्वास्थ्य से जूझने का खुलासा कर चुके हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक