सिमोना हालेप को ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफाइंग के लिए वाइल्ड कार्ड |

सिमोना हालेप को ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफाइंग के लिए वाइल्ड कार्ड

सिमोना हालेप को ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफाइंग के लिए वाइल्ड कार्ड

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 02:02 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 2:02 pm IST

मेलबर्न, 19 दिसंबर (एपी) डोपिंग के कारण निलंबन झेलने के बाद वापसी की कवायद में लगी दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिमोना हालेप और पूर्व टेनिस दिग्गज लेटिन हेविट के 16 वर्षीय बेटे क्रूज़ उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें अगले महीने शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है।

रोमानिया की 33 वर्षीय हालेप ने 2018 में फ्रेंच ओपन और 2019 में विंबलडन खिताब जीते थे। वह एक समय विश्व की नंबर एक खिलाड़ी थी लेकिन अभी 877वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 2018 में उपविजेता रही हालेप ने 2022 के बाद किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के छह से नौ जनवरी तक होने वाले क्वालीफाइंग मुकाबलों के लिए जिन अन्य खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड दिया गया है उनमें पुरुष वर्ग में 2023 में विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले क्रिस यूबैंक, डैन इवांस और बर्नार्ड टॉमिच, जबकि महिला वर्ग में पेरिस ओलंपिक की युगल स्वर्ण पदक विजेता सारा इरानी, पेट्रा मार्टिच और एना कोन्जुह शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ के मैच 12 जनवरी से खेले जाएंगे।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)