Simi Singh and Ben White Covid-19 positive, out of Ireland's first ODI

पहले वनडे से बाहर हुए ये दो दिग्गज खिलाड़ी, जानिए किसे मिली टीम में जगह

पहले वनडे से बाहर हुए ये दो दिग्गज खिलाड़ी, जानिए किसे मिली टीम में जगह!Simi Singh and Ben White Covid-19 positive, out of Ireland's first ODI

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: January 8, 2022 10:09 pm IST

किंग्स्टन: Covid-19 positive आयरलैंड के क्रिकेटर सिमी सिंह और बेन वाइट कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं जिससे वे यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाये। क्रिकेट आयरलैंड ने एक बयान में कहा, ‘‘सिमी सिंह और बेन वाइट रोजाना होने वाली एंटीजन जांच में बीती रात कोविड संक्रमण के लिये पॉजिटिव पाये गये थे जिसके बाद अब वे पीसीआर जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। ’’

Read More: 15 फरवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश, इस राज्य में भी लगाया गया नाइट कर्फ्यू

Covid-19 positive इसके अनुसार, ‘‘दोनों खिलाड़ियों को पृथकवास में रखा गया है और वे आज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हैं। ’’ इसमें कहा गया, ‘‘आयरलैंड पुरूष टीम के खेलने वाले सभी खिलाड़ी और कोचिंग दल का बीती रात और आज सुबह हुआ एंटीजन परीक्षण नेगेटिव आया है। ’’

Read More: छत्तीसगढ़ में आज 3455 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 4 संक्रमितों की मौत, अकेले रायपुर में 1000 का आंकड़ा पार

क्रिकेट आयरलैंड ने हालांकि कहा कि दोनों खिलाड़ी पृथकवास में हैं और मैच कार्यक्रम के अनुसार ही खेले जायेंगे। बयान के अनुसार, ‘‘मैच कार्यक्रम के अनुसार खेला जायेगा और सिंह और वाइट की पीसीआर जांच के नतीजे का अपडेट भी आज दे दिया जायेगा। ’’ आयरलैंड ने पहले वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Read More: सुकेश चंद्रशेखर के सा​थ Kiss करते हुए तस्वीर वायरल होने के बाद जैकलीन फर्नांडीस ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

 
Flowers