किंग्स्टन: Covid-19 positive आयरलैंड के क्रिकेटर सिमी सिंह और बेन वाइट कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं जिससे वे यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाये। क्रिकेट आयरलैंड ने एक बयान में कहा, ‘‘सिमी सिंह और बेन वाइट रोजाना होने वाली एंटीजन जांच में बीती रात कोविड संक्रमण के लिये पॉजिटिव पाये गये थे जिसके बाद अब वे पीसीआर जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। ’’
Covid-19 positive इसके अनुसार, ‘‘दोनों खिलाड़ियों को पृथकवास में रखा गया है और वे आज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हैं। ’’ इसमें कहा गया, ‘‘आयरलैंड पुरूष टीम के खेलने वाले सभी खिलाड़ी और कोचिंग दल का बीती रात और आज सुबह हुआ एंटीजन परीक्षण नेगेटिव आया है। ’’
क्रिकेट आयरलैंड ने हालांकि कहा कि दोनों खिलाड़ी पृथकवास में हैं और मैच कार्यक्रम के अनुसार ही खेले जायेंगे। बयान के अनुसार, ‘‘मैच कार्यक्रम के अनुसार खेला जायेगा और सिंह और वाइट की पीसीआर जांच के नतीजे का अपडेट भी आज दे दिया जायेगा। ’’ आयरलैंड ने पहले वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट किया
2 hours agoकहीं जा नहीं रहा हूं , सिर्फ इस टेस्ट से…
2 hours agoकहीं जा नहीं रहा हूं , सिर्फ इस टेस्ट से…
3 hours agoबुमराह स्कैन के लिए गए, कोहली ने संभाली कमान
3 hours agoखबर खेल बीजीटी बुमराह
3 hours ago